Posts

Showing posts from July, 2020
Image

दोस्ती

Image
हैप्पी फ्रेंडशिप डे    सभी को फ्रेंडशिप डे के किस्से अक्सर स्कूल टाइम से सबसे ज्यादा जुड़े होते हैं जिन्हें हम सभी याद कर मुस्कुरा देते हैं। जब मैं छठी क्लास में थी उस वक्त फ्रेंडशिप डे से 1 दिन पहले बस दिल दिमाग एक ही चीज सोचता रहता था कि कल किसके हाथ में सबसे सुंदर और सबसे ज्यादा फ्रेंडशिप बैंड बंधे होंगे । इसी उत्सुकता में कि कल क्या होगा मुझे कौन बांधेगा क्या सबसे ज्यादा बैंड मेरे हाथ में होंगे अगर उस प्रिया के हाथ में ज्यादा बैंड बंध गए तो मुझे बहुत बुरा लगेगा। उससे ज्यादा दोस्त है मेरे।  (शायद नहीं) बस यही दिमाग में चलता रहता और रात भर ऐसे ही करवट बदलते काट दिया करती थी जैसे ही सुबह होती, वो जो आलस हर रोज आता था ना, ओर दिनों उठकर स्कूल जाने में, फ्रेंडशिप डे वाले दिन गायब हो जाया करता था। (सच में) क्योंकि वे चमकते बैंड उस वक्त सबसे कीमती होते थे। जिसके पास सबसे ज्यादा होते वही हीरोइन हुआ करती थी।(क्लास की) जैसे ही स्कूल पहुंचते थे आंखों में लालच भर ,  सब की ओर देखना होता था कौन मुस्कुरा रहा है कौन बैग में बार-बार हाथ डाल अपने खरीदे हुए बैंड को देख रहा है उस दिन टीचर के पढ़ाने का

मेरी कलम

  मेरी कलम   से जीवन मेरा झलकता है कोरे कोरे पन्नों पर ये दिल स्याही से सब लिखता है| यूं तो बड़ी आसान सी लगती है जिंदगी मेरी पर ना जाने इसने कितनी कहानियां लिखी मेरी मेरे अतीत,आज और भविष्य की हजारों ख्वाहिशों से भरी मेरे गम में खुशी में मेरी साथी बन संग संग चली ना मेरी कोशिश थकी ना इसकी स्याही रुकी सफर शुरू तो हमने यूंही अनजाने में किया की आज दोस्ती इतनी गहरी हो गई है, हमारी एक दूजे के बिना अब अधूरी सी लगती है ये कहानी अब मिटने नहीं वाली ये स्याही ...     Ⓒ vineeta